उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। यहां 19 वर्षीय एक युवती के साथ छह दिन तक 23 युवकों ने गैंगरेप किया। इस दौरान युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर दुष्कर्म की घटनाएं की गईं। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
29 मार्च से शुरू हुआ दर्दनाक सिलसिला
पीड़िता की मां के अनुसार, 29 मार्च को युवती अपनी सहेली के घर गई थी। वापसी के दौरान राज विश्वकर्मा नामक युवक उसे लंका स्थित अपने कैफे में ले गया और वहां पूरी रात युवती के साथ शारीरिक शोषण किया।
एक के बाद एक हैवान मिले रास्ते में
अगले दिन समीर और उसका एक दोस्त युवती को हाईवे पर ले गए और वहां बाइक पर ही दुष्कर्म किया। इसके बाद नदेसर में उसे छोड़ दिया गया। 31 मार्च को आयुष नामक युवक अपने पांच दोस्तों (सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिर) के साथ युवती को कंटिनेंटल कैफे, मलदहिया लेकर गया। यहां नशीला पदार्थ पिलाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया।
होटल में किया मसाज के बहाने गैंगरेप
एक अप्रैल को साजिद और उसका एक अन्य दोस्त युवती को एक होटल में ले गए जहां पहले से तीन अज्ञात व्यक्ति मौजूद थे। वहां युवती को मसाज करने के लिए मजबूर किया गया और विरोध करने पर दुष्कर्म किया गया। इसके बाद इमरान नामक युवक ने भी होटल में नशा देकर दुष्कर्म किया।
गोदाम, छत और कमरे में बारी-बारी से दुष्कर्म
साजिद, अमन और जैब समेत कई युवकों ने युवती को अलग-अलग स्थानों जैसे गोदाम, कमरे और छत पर ले जाकर दुष्कर्म किया। 2 अप्रैल को राज खान ने उसे नशे की हालत में अस्सी घाट पर छोड़ दिया। 3 अप्रैल को दानिश व अन्य युवकों ने फिर से नशा देकर सामूहिक दुष्कर्म किया और चौकाघाट के पास फेंक दिया।
पुलिस में शिकायत और कार्रवाई
4 अप्रैल को युवती किसी तरह घर लौटी और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। लालपुर पांडेयपुर थाने में केस दर्ज किया गया। डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की तीन टीमें अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।
मेडिकल और काउंसलिंग जारी
युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए महिला काउंसलर की निगरानी में रखा गया है। मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी की जा रही है।
Leave a Reply