कानपुर के बिल्हौर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादी समारोह से लौट रहे 26 वर्षीय गोविंद पाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जबकि उसके दो दोस्त मरणासन्न अवस्था में मिले। आरोपियों ने पहले गोविंद और उसके दोस्तों को घेरा, फिर लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला किया। आरोप है कि हत्या से पहले गोविंद को कार से कई बार कुचला गया ताकि मामला हादसे जैसा लगे।
कैसे रची गई खूनी साजिश?
शनिवार रात, जगतपुर निवासी आदी उर्फ बृजेंद्र सिंह ने गोविंद को फोन कर घर बुलाया। गोविंद अपने दोस्तों दीपक और विनय के साथ स्कूटी से वहां पहुंचा, लेकिन पहले से घात लगाए बैठे मनोज यादव समेत 11 लोगों ने घेरकर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पीटने के बाद तीनों को नहर किनारे फेंक दिया गया।
हत्या या एक्सीडेंट? पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली साजिश की पोल
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गोविंद के कई अंगों की हड्डियां टूटी थीं, पसलियां दिल में धंस गई थीं और मौत का कारण आंतरिक रक्तस्राव बताया गया। यह साफ इशारा करता है कि उसे कार से कुचला गया था।
हत्यारोपितों पर पहले से कई मुकदमे
आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। शिवराजपुर और चौबेपुर में इनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी मनोज यादव को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।
Leave a Reply